Friday, November 23, 2018

नूरपुर क्षेत्र की आघार पंचायत के केहरना में उमड़ा आस्था का सैलाब

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018

विकास खंड नूरपुर की पंचायत आघार के गांव कैहरना में सदियों से मनाया जाने वाला  पंच भीष्म मेले में लोगों की आस्था वढ़ती जा रही है और आघार से निकल कर अव यह मेला आस पास के गावों में भी प्रसिद्ध हो कर हर साल विशाल रूप लेता जा रहा है। 


गांव कैहरना में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा की सुबह चार बजे मंदिर प्रांगण में पांच पांडवों की पवित्र फेरी का अद्भुत खेला शुरू हुआ। इस खेला और फेरी का दर्शन करने के लिए पहले से ही जुट चुकी हजारों की संख्यां में भक्तों की भीेड़ ने बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों और भव्य आतिशबाजी से फेरी का स्वागत किया गया। इस दौरान खेला का दर्शन कर रहे लोगों द्वारा “पंजा पांडवां (पांच पांडवों) की जय’’, ‘‘छिट्ठे नारायण की जय’’, ‘‘माता कुंता की जय’’ के जयकारों के घोष से समूचा आघार क्षेत्र गूँज उठा। पांडव खेला की फेरियों को देखने के लिए उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़ के छोटे से स्थल पर समा जाना भी अपने आप में अनूठा और अचंभित करने वाला दृश्य होता है। 

No comments:

Post a Comment