राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018
बीएड टापरों में शुमार विकासखंड नूरपुर की पंचायत बासा बजीरां की अंजली ठाकुर को गत दिवस शिमला में आयोजित २४ वें दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा गोल्ड मैडल और डिग्री से नवाजा गया। नूरपुर की बेटी को राष्ट्रपति के हाथों मिले इस सम्मान पर समूचा नूरपुर क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि २०१६-१७ बैच की अंजली ठाकुर तारा देवी बीएड कालेज बासा बाजीरां की छात्रा रही हैं। २०१६-१७ बैच में जिन छात्रों ने बीएड में टाप किया था उसमें नूरपुर क्षेत्र अंजली ठाकुर भी शामिल थी। अंजली के ससुराल नूरपुर क्षेत्र की पंचायत बासा बजीरां तथा मायका भी नूरपुर क्षेत्र की ही छतरोली पंचायत में है। अंजली की इस् कामयाबी पर न केवल उनके परिजनों बल्कि नूरपुर क्षेत्र के समस्त बाशिंदों को भी अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है।
No comments:
Post a Comment