Sunday, October 7, 2018

ABVP द्वारा स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 07.10..2018

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपमंडल नूरपुर के छात्रों में भी इस प्रतियोगिता के प्रति भारी उत्साह देखा गया। तीन केंद्रों जिनमें आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर, डीएवी पब्लिक स्कूल बागनी व पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थोड़ा में सैंकड़ा बच्चों ने यह परीक्षा दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संघठन मंत्री अमन राणा व नूरपुर के नगराध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रदेश व जिला स्तर पर करवाई जा रही है। उन्होने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले विद्यार्थी को 25 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले को 15 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले विद्यार्थी को 11 हजार रुपये राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने बाले विद्यार्थी को 51 सौ रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने बाले को 31 सौ रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने बाले विद्यार्थी को 21 सौ रुपये इनाम स्वरूप दिये जाएंगें इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कारों का प्रावधान भी है। इस मौके पर प्रदीप सिंघला व अर्जित शर्मा, विशाल, निखिल आदि ABVP कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

1 comment:

  1. swami vivekanand k jeewn se hum sab bahut seekh skte hai

    ReplyDelete