Thursday, October 11, 2018

जानिए वीटीसी रावमा पाठशाला नूरपुर की छात्राएं क्यों छुप गई डैस्कों के नीचे


राकेश शर्मा: जसूर: 11.10.2018



आपातकालीन हूटर बजते ही वीटीसी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में वीरवार को विद्यालय में बनाई गई राहत दल की टीमें अपने अपने टीम लीडर आदेशानुसार अपने अपने काम मे जुट गए। वहीं आपातकालीन हूटर की आबाज सुनते ही कुछ बच्चे डैस्क के नीचे छिप तो कुछ बच्चे कोनों के पास जा कर खड़े हो गए वहीं जो कुछ बाहर की तरफ भाग सकते थे वे बाहर की तरफ भाग गए। 

इस दौरान राहत दल की टीमों द्वारा जबरदस्त तरीके से वचाव कार्य को अंजाम देना शुरू कर दिया। बच्चों को राहत दल की टीमों द्वारा सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया और घायलों का तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया। 
मॉक ड्रिल के उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि भूकम्प सम्बन्धी आपदाएं किसी को बताकर नही आती। हमें ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए समय रहते सचेत रहना चाहिए तथा समय समय पर आपदाओं से सम्बंधित अभ्यास करते रहने चाहिए ताकि भविष्य में हम लोग ऐसी त्रासदियों का सामना ठीक से कर सकें। इस मौके पर छात्राओं सहित विद्यालय के तमाम अध्यापगण तथा कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

1 comment:

  1. це все про Хімачал-Прадеш?

    ReplyDelete