राकेश शर्मा: जसूर: 24.10.2018
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा व तहसील नूरपुर के कस्बा जसूर के तुषार शर्मा अभिनय की दुनिया में वतौर हीरो रंग जमाने को तैयार हैं। तुषार एक पंजाबी हास्य फिल्म में बतौर हीरो अपनी अभिनय कला के जौहर दिखायेंगे। 22 अक्टूबर को पंजाब के कपूरथला में आयोजित स्टार नाईट शो में तुषार की प्रतिभा को पहचाना और उसे यह खूवसूरत मौका मिला। स्टार नाईट में रवि मांन फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक रवि मांन, पालीबुड (पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री) तथा बालीबुड की मशहूर हस्तिओं सहित पंजाबी संगीत कला की महान हस्ती कमल सभरवाल द्वारा कस्बा जसूर के इस प्रतिभावान युवक का चयन किया गया। इस चयन और मिले मौके से तुषार भी बहुत उत्साहित हैं और अभिनय कला में अपना जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तुषार का कहना है कि उसने बी-फार्मेसी तक पढ़ाई की है लेकिन अभिनय का उन्हे बचपन से ही शौक रहा है और अभिनय भी उनकी प्राथमिकता में शुमार थी और वह काफी समय से सही मौके की तलाश में भी थे। और रवि मांन फिल्म प्रोडक्शन ने उन्हें जो अवसर व प्लेटफार्म और दिया है उसके लिए वह अपने आप को सही सावित करने के लिए जी जान लगा देंगे। तुषार शर्मा ने बताया कि इस पंजाबी हास्य फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू हो जायेगी। शूटिंग चंडीगढ़, जयपुर, राजस्थान आदि में होगी। वहीं हिमाचल के पालमपुर तथा चंबा क्षेत्र की विभिन्न हसीन वादियों को भी इस फिल्म में फिल्माया जाएगा।
No comments:
Post a Comment