Sunday, October 28, 2018

रैहन में चिट्टे सहित दो धरे

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत रविवार को पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चैकी रैहन के तहत नारकोटिक टीम ने रैहन में बाईक स्वार दो लोगों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक टीम प्रभारी अजीत सिंह की अगुवाई में मुख्यारक्षी इंदरजीत, गोविंद, शशी, राजेंद्र, रंजीत, नवजोत, लेडी कांस्टेबल पूजा व पुरषोतम ने रैहन में बाइक पर सवार दो युवकों के पास से चेकिंग के दौरान 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान स्पर्श उर्फ काका आयु 32 वर्ष निवासी रैहन तथा हरदीप सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र निवासी मकड़ियाल के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इन युवाओं के काफी समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मौका पाते ही मुस्तैदी का परिचय देते हुए इन दोनों युवकों को रविवार को चिट्टे सहित रैहन में धर दबोचा।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरास्त में लेकर उनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपपियों द्वारा उपयोग में लाई जा रही बाईक को भी जब्त कर लिया गया है।  वहीं डीएसपी ज्ञान सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के बिरुद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा। उन्होने कहा कि नशे के अवैध कारोवार मे लिप्त किसी भी आरोपी को बक्शा नही जाएगा। उन्होने लोगो से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें तथा अगर अवैध नशे के संबध मे कोई भी सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

No comments:

Post a Comment