Tuesday, October 23, 2018

फतेहपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 23.10.2018

आबकारी विभाग ने फतेहपुर में लाखों रूपये की बिना दस्तावेजों की अवैध शराब की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम द्वारा सोमवार देर सायं दी गई दबिश के दौरान देसी व् अंग्रेजी शराब की 900 पेटी पकड़ कर जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ ठेकों पर बिना परमिट व् जरूरी दस्तावेजों के बगैर शराब की खेप ठेकों के अन्दर पड़ी हुई है और जिसकी बिक्री धड़ल्ले के साथ की जा रही है। इसी के
चलते विभाग ने कार्यवाही अमल में लाई गई। विभाग से मिली जानकारी अनुसार यह कार्यवाही सोमवार देर सायं शुरू हुई और देर रात तक चली जिसमें फतेहपुर क्षेत्र के बनाल व् झकलाहड़ के क्षेत्रों के ठेकों से 368 पेटी देसी शराब व् करीब 539 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को डिप्टी कमीश्नर राज्य कर एवं आबकारी उज्ज्वल सिंह राणा ने तुरंत एक टीम का गठन किया जिसमें मुकेश कुमार सहायक आयुक्त राज्यकर व् आबकारी, रविन्द्र सिंह सहायक आयुक्त राज्यकर व् आबकारी वृत जवाली, धीरज महाजन राज्यकर व् आबकारी अधिकारी व् उपराज्य कर व् आबकारी अधिकारी देव राज शामिल थे ने जब उक्त क्षेत्र के ठेकों पर दविश दी तो लबभग 900 पेटी शराब बिना जरूरी दस्तावेजों के पाई गई। इस दौरान सम्बंधित ठेकेदार मौके पर शराब के परमिट व् अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके चलते विभाग कार्यवाही करते हुए लाखों रूप्ये की इस अवैध शराब को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। 
डिप्टी कमीश्नर राज्य कर एवं आबकारी उज्ज्वल सिंह राणा ने मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पकड़ी गई अवैध शराब का आकलन किया जा रहा है और इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी उतरी क्षेत्र पालमपुर को भेजी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment