राकेश शर्मा: जसूर: 17.10.2018
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ के छात्र नितिन कुमार ने अंडर 14 लड़कों की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि सकूल सहित अपने जिला कांगड़ा का नाम भी रोशन किया है। इस जीत के बाद नितिन का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसका आयोजन नई दिल्ली में होगा। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार ने नितिन को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं नितिन के प्रशिक्षक राकेश कुमार सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने नितिन को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment