Sunday, October 14, 2018

काठ की हांड़ी बार बार नहीं चढ़ती : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 13.10.2018

हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख आ चुके और अब उस पैसे को संभालने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान बना कर दिए जा रहे हैं। कटाक्ष भरे लहजे में यह बात प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। अजय महाजन ने कहा कि जैसे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डालने का चुनाबी जुमला छोड़ कर लोगों को ठगा गया ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना नाम का एक और चुनावी जुमला छोड़ कर जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस बार उन्हें कामयाबी मिलने वाली नहीं। अव लोग केवल जुमलों के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। अजय महाजन ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मिलने बाले मकानों की प्रक्रिया पर सबाल खड़े करते हुए कहा कि 12 सितम्बर आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक रखी गई थी लेकिन  मात्र कुछ ही लोगों को आवेदन हुआ था कि इस प्रक्रिया के लिए बनाई गई एॅप ही फुस्स हो कर रह गई। ऐसे में आनन फानन में अंतिम तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है। ऐसे में एक बड़ा प्रश्न उठता है कि अगर नबम्बर माह की 30 तारीख तक यह आवेदन भरेंगे तो लोगों को मकान कब आबंटित होंगे। महाजन ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा हो गई है वहीं अप्रैल या मई के बीच मे लोकसभा चुनाव का समय आने बाला है और ऐसे में चुनावो से एक डेढ़ माह पहले ही आचार सहिंता लग जाती है। ऐसे में केंद्र सरकार लोगों को मकान कब मुहैया करवाएगी यह सपष्ट होना चाहिए। अजय महाजन ने कहीा कि हिमाचल की बात रके तो एक पंचयात में औस्तन 150 से 200 तक लोगों के आनेदन अगर किए जाते हैं तो अकेले हिमाचल में ही ऐसे मकानों की संख्या लाखों में होगी और पूरे देश की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। महाजन ने कहा कि अगर यह चुनाबी जुमला नहीं है प्रदेश सरकार यह स्पष्ट करे कि इस योजना के तहत कितने लोगों को मकान मिलेंगे तथा इसके लिए हिमाचल प्रदेश के हिस्से में कितना बजट आया है। उन्होने सरकार से यह भी सपष्ट करने को कहा कि अगर यह चुनावी जुमला नहीं है तो सरकार घोषणा करे कि आगामी लोकसभा चुनाबों के लिए आचार संहिता लागू होने वे पहले पहले सभी आवेदकों को मकान मिल जांएंगें। और अगर ऐसा नहीं होता है तो जनता इन जुमलेबाजों को चुनावों में सबक जरूर सिखाएगी। इस मौके पर रक्षपाल पठानिया (पूर्व जिला पार्षद), सुरजीत सिंह (पूर्व उपप्रधान नागाबाड़ी), रजनीश शर्मा, बलकार सिंह, संजीव सिंह ठाकुर व पंकज कौंडल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment