Friday, October 26, 2018

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 26.10.2018

वी०टी०सी० कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में शुक्रवार को सतलुज जल बिद्युत निगम के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। बिद्युत संरक्षण के प्रति छात्राओं ने भी काफी उत्साह दिखाया।   प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया तो अर्पिता ने द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में अंजलि ने प्रथम हासिल किया, बंशिका ने द्वितीय व कंचन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के वारे में विस्तार से जानकरी दी। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment