राकेश शर्मा: जसूर: 21.10.2018
शनिबार को फतेहपुर में गृहणी सुबिधा योजना आबंटन कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर द्बारा फतेहपुर के खंड विकास अधिकारी अरबिंद गुलेरिया को आम जनता तथा मिडिया के सामने लगाई फटकार से आहत अधिकारी ने रविवार को फतेहपुर में एक प्रैस कॉन्फ्रेस कर भगबान से संबधित मंत्री को सद्बुद्धि देने कीे प्रार्थना की। इस मौके पर पत्रकारों से अपने दिल की बात कहते अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस घटना ने आहत किया है और ऐसी शर्मनाक घटना से कैडर जीतने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत और संघर्ष करने बाले यवाओं के मनोवल पर भी असर पड़ता है कि इतनी मेहनत और संघर्ष के बाद इस पद पर पहुंचने के बाद भी भी सभाओं मंे मंत्रियों कीे फटकार सुनने को मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि मंत्री उनके लिये सम्माननीय हैं और अगर उनके पास कोई शिकायत थी तो पहले उनसे कमरे में बिठाकर बात की जा सकती थी। लेकिन जैसे उन्होंने सैंकड़ों लोगों, अधिकारियों व मीडिया के सामने उनको भला-बुरा कहा वो सव मनोवल गिराने वाला तो था ही और शोभनीय भी कतई नही था। उन्होंने कहा राजनेताओं को आजकल युवा अपना आदर्श मानने लगे हैं लेकिन ऐसे सम्मानीय पद पर बैठे एक बरिष्ठ मंत्री के व्यबहार से युवाओं को भी निश्चित तौर पर गहरा धक्का लगा होगा।
No comments:
Post a Comment