Sunday, October 28, 2018

एससी एसटी एक्ट का विरोध करने वालों की घोर निंदा

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा नूरपुर द्वारा सभा के अध्यक्ष हरवंस नांगला अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन होटल वाटिका बौढ़ में किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति तथा अनु० जनजातीय को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मौजूदा भारत सरकार द्वारा पारित विधेयक की भरपूर सराहना की गई तथा समाज में सामान्य वर्ग के जो लोग इस विधेयक के ऊपर राजनीति कर रहे हैं तथा विरोध कर रहे हैं महासभा के द्वारा उनकी घोर निंदा की। हरवंस नांगला ने कहा कि इसी संबंध में दिनांक 1011 नवंबर 2018 को जगत गुरु दास रविदास जी महाराज डेरा पठानकोट में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें नॉर्थ जोन की अनुसूचित जाति के जाने-माने विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। उन्होने कहा कि इस बैठक में संबंधित डेलीेगेटस का आना अति अनिवार्य है।
इस मौके पर गुरु रविदास महासभा के जिला प्रधान केसी दियोल व सभा के प्रमुख सलाहकार ओम प्रकाश, तेज राम, सभा के उपाध्यक्ष लाची राम, महासभा के सचिव देवेंद्र सिंह, अनु० जाति व जनजाति कर्मचारी  महासंघ के प्रधान सुखदेव सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संस्थान प्रधान सुरेंद्र नांगला, प्रेम, कुलभूषण कुमारू, जोगिंदर सिंह, शाम लाल, सुरेंद्र कुमार, योधराज, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, नांदला युवा साथी विनोद व रिशु, हरवंस सिंह, हरवंस लाल तथा अमरनाथ आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment