Saturday, October 20, 2018

जसूर में दश्हरे की धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 19.10.2018

हर वर्ष की भांती इस वार भी कृष्णा नाटक क्लब जसूर की ओर से दशहरा उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की। कृष्णा नाटक क्लब जसूर की ओर से बिधायक राकेश पठानिया को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिधायक राकेश पठानिया ने दशहरा पर्व की सभी  बधाई और शुभकामनाएं दीं। दशहरा के उपलक्ष्य पर जसूर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में मनोरम झांकिया निकाली गई। 
वहीं पंजाब से आए सभ्याचारक ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए गायक सेवन पठानिया व विकास डढबाल उर्फ डड्डा ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर कृष्णा नाटक क्लब जसूर के वरष्ठि सदस्य पुरषोत्म शर्मा ने क्लब के वारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 44 साल से कृष्णा नाटक क्लब जसूर रामलीला तथा दशहरे का हर साल मंचन करता आ रहा है। इस अबसर पर विधायक राकेश पठानिया ने कृष्णा नाटक क्लब जसूर को 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया, कृष्णा नाटक क्लब जसूर के प्रबंधक राजेश काका, शशि शर्मा, जिंदी महाजन, राजू महाजन, राजीव रज्जू, भवानी पठानिया सहित कृष्णा नाटक क्लब जसूर के सभी सदस्य व अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment