Sunday, October 28, 2018

नूरपुर अस्पताल की खस्ता हालत के लिए जिम्मेवार कौन

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

नूरपुर के विकास के लिए सत महाजन कार्यकाल और फिर उसके बाद विकास के नाम पर एक बड़ा सा शून्य तथा उसके बाद फिर कई विकास कार्यों के उद्घाटन अजय महाजन वैसे कौन कहता है कि नूरपुर के वर्ततामन विधायक ने नूरपुर में आज तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया है, उन्होने एक ही कार्य किया है और वही उनकी आज तक की उपलब्घि भी है कि उन्होने नूरपुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं की शिलान्यास पट्टिकाओं को उखाड़ने और खुद उन विकास कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास करने काम किया है या फिर हर रोज तबादलों की नई लिस्ट निकालने का कार्य किया है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का जो कि रविवार को हटली जम्बाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई योजनाओं की पट्टिकाओं को उखाड़कर तथा उन पर अपना नाम लिखवाकर झूठा श्रेय लूटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने वर्तमान में नूरपुर अस्पताल की खस्ता हालत के लिए भी विधायक राकेश पठानिया को जिम्मेवार ठहराते हुए उनपर जोरदार हमला वोला। उन्होंने कहा कटाक्ष करते हुए कहा कि नूरपुर में विकास कहां से आएगा जव कोई अधिकारी तक नूरपुर में आने के लिए तैयार नहीं है।  उन्होंने कहा की दस माह के कार्यकाल में अपने विजन डाक्यूमेंट में शामिल जिले की आवाज को विधायक एक बार भी नहीं उठा पाए हैं जिससे यह साबित होता है की यह भी एक चुनावी जुमला से अधिक कुछ नहीं था। उन्होने वर्तमान विधायक से स्वाल किया कि विधायक महोदय वताएं कि उन्होने पिछले 10 महीनों में नूरपुर चुनाव क्षेत्र में कौन से बड़ा कार्य किया है। 
वहीं उन्होने वर्तमान सरकार द्वारा लोगों को पक्का देने की बात को भी एक बड़ा चुनावी जुमला करार देते हुए कहा कि चुनावी मौसम सामने आते ही अव मकान के नाम पर आम जनता को गुमराह करने की तैयारी भाजपा कर रही है लेकिन इस वार उसे कामयावी नहीं मिलेगी। 
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वाहन करते हुए कहा की वे आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएँ। कार्यकर्ता केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के साथ ही  नूरपुर में ठप्प पड़े विकास के वारे में जनता को अवगत करवाएं। इस मौके पर सैंकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment