राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके द्वारा पिछले दिनों नूरपुर दौरे के दौरान दिये व्यानों का विरोध बड़ता जा रहा है। हिमाचल स्वर्ण समाज मंच के उपाध्यक्ष योग राज ठाकुर ने प्रेस में जारी एम विज्ञप्ति में कहा है कि पिछले दिनों नूरपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके ने बड़े ही गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यान दिए हैं जिनकी स्वर्ण समाज मंचे कड़े शव्दों में निंदा करता है। उल्लेखनीय है कि अपने नूरपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके ने कहा था कि एससी एसटी एक्ट का विरोध राजरीति से प्रेरित है। इस व्यान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंच के उपाध्यक्ष ने कहा कि एससी एसटी एक्ट की धारा 18ए देश हित मे नही है। यह भाईचारे को बांटने का विफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अनुसुइया उइके को चाहिए था कि पहले देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सामाजिक सोहार्द जहां कि सभी समुदाय मिलजुल कर और प्यार से रहते हैं का थोड़ा अध्ययन कर लेतीं। झूठी बाहवाही लूटने के नाम पर वे सिर पैर की वातों को लेकर दलित समाज की वकालत करने का प्रयास न करें। उन्होन कहा कि दलित भाई भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास स्वर्ण समाज नहीं बल्कि दलित के नाम पर देश और समाज को बांटने वाले झूठे राजनीतिज्ञ या राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करने वाले लोग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment