Tuesday, October 23, 2018

अधिकारी पर भारी पड़ी सरकार, अब सस्पेंशन का दंश, पहले पड़ी थी फटकार

राकेश शर्मा: जसूर: 23.10.2018

लगता है खंड विकास अधिकारी फतेहपुर अरविंद गुलेरिया को सफाई देना और फिर प्रैस कांफ्रेस करना सरकार का नागवार गुजरा है। पहले कार्यक्रम से उठ कर दवाई खाने के लिए चले जाना और फिर खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को अपना व्हवहार सुधारने की नसीहत देना उन्हे मंहगा पड़ा है। इस सारे घटनाक्रम के चलते उन्हे सस्पेंशन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा है। इस संबध में सचिव आरडी डॉ आरएन बत्ता द्वारा आदेश जारी कर कर उन्हे डीआरडीए धर्मशाला में तैनात किया गया है। बताते चलें कि शनिवार 20 अक्तूवर को खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर फतेहपुर में गृहिणी सुविधा योजना कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान बीच कार्यक्रम में  बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए उठ कर चले गए। जो कि खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को नागवार गुजरा और बीडीओ के वापस आते ही उन्होने भरी सभा मंे उनकी क्लास लगा डाली। हालांकि बीडीओ सफाई पेश करते हुए मंत्री महोदय को बताया कि सिर्फ दवाई खाने के लिए गए थे। बीडीओ अरविंद गुलेरिया का हाल ही में शिमला जाते एक्सीडेंट हुआ था। और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। हादसे में घायल होने के चलते वे अभी भी दवाई खा रहे हैं। लेकिन मंत्री ने उनकी एक न सुनते हुए बीडीओ साहब को सरकार की धमकी भी दे डाली। वहीं गुस्से में लाल मंत्री महोदय ने कार्यक्रम की कवरेज कर रहे और अपने मावाइल से वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोवाइल छीन कर उसमे से डाटा डिलीट कर डाला। 

प्रैस काफ्रेस में क्या कहा था बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने: जानने के लिए यहां CLICK करें 

इस सारे प्रकरण की जानकारी के लिए यहां CLICK करें 




No comments:

Post a Comment