Monday, October 22, 2018

किरण वदाना ने सम्भाला तहसीलदार फतेहपुर का पद

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018
तहसील फतेहपुर में पिछले काफी समय से खाली चल रहे तहसीलदार के पद पर सोमवार 22  अक्तूवर को किरण वदाना ने पदभार संभाल लिया। प्रदेश सरकार ने 12 अक्तूवर को ही इस बावत आदेश जारी कर दिए थे।
जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि सरकार ने 12 अक्तूबर को किरण बदाना के बतौर तहसीलदार ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आज आईएएस बैच 2017 की किरण वदाना ने फतेहपुर में बतौर तहसीलदार ज्वाइन कर लिया हैं। किरण वदाना राजस्थान के भरत पुर की रहने वाली है उन्होंने सोमबार को बाद दोपाहर  तहसील परिसर पंहुच करे कार्यालय का मुआयना करने के पश्चात कहा कि तहसील कार्यालय मे जो भी कार्य लंबित पडे है उन्हें जल्द से जल्द निपटाना उनकी प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा। 

No comments:

Post a Comment