राकेश शर्मा: जसूर: 18.10.2018
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में वीरवार को दशहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने विद्यार्थीयों को हिन्दू सस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में भी मनाया जाता है और दशहरे के दिन शाम के समय बुराई को जलाने के प्रतीकत्मक रूप से रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमे जुनियर कक्षा के छात्रों में कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कक्षा नर्सरी -ए में समृद्धी, शिवांश आदि, कक्षा नर्सरी -बी में सन्यम, दिपान्श, लवी, एल के. जी-ए में नक्ष, गोपेश, एल.के.ज -बी में अभिषेक, यू.के.जी.-ए में अंशिका, अरनव, यू.के.जी.-बी में अंश व मानवी प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम से लेकर दसवी कक्षा के छात्रो के बीच कक्षानुसार चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कक्षावार छात्रो की प्रतिभा के अनुसार विषय दिया गया। जिसमे कक्षा पहली-ए से सेजल, पहली-बी से कृति, दूसरी से राधिका, तीसरी ए से मोक्ष, तीसरी बी से हर्ष, चैथी ए से सुमित, चैथी बी से अभिनव, पाचवी ए से सूर्यावन्श, पांचवी बी से कृतिका, छठी से सुजल, सातवीं से प्रिया व सोनाली, आठवी से निहारिका, नवमीं ए से इतिका व समृति, नवमी बी से श्रुति, दसवीं से कोमल क्रमश्रू प्रथम स्थान पर रहे। दशहरे के उपलक्ष पर स्कूल की कक्षा आठवीं की श्रुति, नवमी की अयुषी व दसवीं की सुरभि ने दशहरा विषय पर भाषण प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य पर गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, वन्दना, मधु, मन्जु, सरला, बिन्दिया, अन्जु, अदिति, डिम्पल, रुचिका, सिमरन, पूनम, लक्ष्मी, सुमन, सुचेता, रजनी व मल्लिका सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं स्कूल प्रधानाध्यापक ने प्रतियोगिताओं में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment