Thursday, October 18, 2018

जसूर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 18.10.2018

नूरपुर उपमंडल के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के निकटवर्ती गांव छतरोली में बाटू का पुल के पास रेलवे ट्रैक पर वीरवार को रेल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान स्नेहलता (35) पत्नी अभिलाष चैधरी निवासी छतरोली के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार सुबह करीब आठ बजे जब जोगिन्दरनगर-पठानकोट रेल ट्रैक पर जसूर से पठानकोट के लिए रेलगाड़ी रवाना हुई थी कि जसूर स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाटू का पुल नामक स्थान पर स्नेहलता रेल की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबध में रेलवे पुलिस कांगड़ा ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment