Wednesday, October 31, 2018

7 माह का इंतज़ार खत्म, सिविल अस्पताल नूरपुर में

राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018 

सिविल अस्पताल नूरपुर से नन्हे मुन्नों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से आवश्यक विटामिन ए की खुराक के पिछले कई महीनों तक नदारद रहने के बाद अव कुछ आस जगी है। जानकारी के अनुसार बिटामिन ए की खुराक को शीघ्र ही नूरपुर अस्पताल में उपलब्ध कारवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग सात माह से छोटे बच्चो को पिलाई जाने बाली विटामिन ए ड्रॉप के न मिलने से जहां बच्चों के अभिभाबको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं उन्हें विटामिन ए ड्रॉपस न मिलने से अपने नन्हे मुन्नों के स्वास्थ्य
पर विपरीत प्रभाव का डर भी सता रहा था। अभिभाबक जब भी छोटे बच्चो को सिविल अस्पताल नूरपुर में ये ड्रॉप पिलाने के लिए ले के जाते तो उन्हें हर बार एक ही जबाब सुनने को मिलता कि अभी यह खुराक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। जिससे हर बार उन्हें अस्पताल से मायूस होकर लौटना पड़ता। इससे अभिभावकों में रोष बड़ता ता रहा था। 
इस संबध में सीएमओ डॉ आरएस राणा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ कारणों के चलते विटामिन ए ड्रॉपस पूरे प्रदेश में उपलब्ध नहीं थी। अभी पंजाब से विटामिन ए ड्रॉपस की सप्लाई आ गई है और अति शीघ्र ही वितरण के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीरवार सेे पूरे कांगड़ा जिले में बच्चो को एल्बेंडाजोल के साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है।

1 comment:

  1. Betturkey giriş adresine buradan ulaşabilirsiniz.
    betturkey giriş
    JKKCW4

    ReplyDelete