Saturday, October 20, 2018

‘‘थैंक्यू इंडिया’’ के तहत विधायक राकेश पठानिया के दरवार तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि

राकेश शर्मा: जसूर: 19.10.2018

निर्वासित तिब्बती संसद के 4 सदस्यीय सांसदों की टीम सांसद दावाशिंग की अगुवाई में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया से उनके आवास में मिली सदस्यीय सांसदों द्वारा नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद दावाशिंग ने बताया कि निर्वासित तिब्बती संसद ने ‘‘थैंक्यू इंडिया’’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत देश में सभी राज्यों के सांसदों तथा विधायकों से मिल कर भारत सरकार द्वारा तिब्बत की मदद करने पर आभार व्यक्त किया जा रहा है। दावाशिंग ने कहा कि 4 सदस्यीय टीम को हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड राज्यों के प्रतिनिधियों से मिलने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई मदद से ही तिब्बत की संस्कृति, भाषा तथा पहचान बची हुई है तथा तिब्बत का मुद्दा एक अंतराष्ट्रीय मुद्दा बना है। उन्होंने कहा कि  ‘‘थैंक्यू इंडिया’’ अभियान के तहत जहां एक ओर भारत सरकार के सांसदों तथा विधायकों का शुक्रिया करेंगे वहीं प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत सरकार से अपील की जाएगी कि जब भी भारत और चीनी सरकार के बीच कोई बैठक हो तो चर्चा में तिब्बत के मसलों को शामिल किया जाए। परस्पर फायदेमंद मध्यम मार्ग नीति के आधार पर तिब्बत के गम्भीर हालत का समाधान निकालने के तिब्बत के प्रयासों के लिए दलाई लामा और चीनी सरकारों के दूतों के बीच बातचीत फिर से शुरू करने को समर्थन देने का रास्ता निकालने, तिब्बत का प्राकृतिक पर्यावरण भारत सहित पड़ोसी देशों के अरबों लोगों के जीवन से सीधा जुड़ा है अतः चीनी सरकार को राजी करते हुए इसे बचाने के प्रयास करने, चीन सरकार ने तिब्बत में धर्म पर सख्त नियंत्रण बना रखा है, राजनीतिक कारणों से पकड़े गए तिब्बतियों को सरकार परेशान  और प्रताड़ित कर रही है, अतः भारत सरकार से अनुरोध होगा कि इन मसलों को चीन सरकार के समक्ष उठाया जाए। इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के महासचिव राजेश सहोत्रा भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment