Monday, October 1, 2018

जिला के नाम पर नूरपुर की जनता को ठगने वाला अब मौन क्यों : महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 30.09.2018


ब्लाक कांग्रेस नूरपुर की एक बिशेष बैठक रविवार को पंचायत भलून में आयोजित की गई जिसमें नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं जिला परिषद् के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, प्रदेश  कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन तथा सेवादल कांग्रेस संगठन जिला नूरपुर के प्रभारी चेतन चंबियाल बिशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर झंडा बंदन कार्यक्रम का अयोजन भी किया गया। वहीं बैठक में विभिन्न बिषयों पर विचार विमर्श किया गया तथा संगठन को मजबूत बनाने और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तय करने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रभारी विशाल चंबियाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा शक्ति एॅप को लांच किया गया है इसमें ज्याद से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के होने वाले सभी कार्यक्रमों की कार्यकर्ताओं की सीधी जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि संगठन के लिए कार्य करने वाले व शक्ति प्रौजैक्ट से कार्यकर्ता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यख राहुल गांधी  द्वारा भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का अब तक का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। पेट्रोल, डीजल और गैस की लगातार बढ़ रही कीमतें महंगाई की आग में घी का काम रही हैं और सरकार वेपरवाह वनी हुई है। केंद्र सरकार ने चुनावों के दौरान किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया है जिससे केन्द्र सरकार के प्रति लोगों में भारी रोष है और जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। वहीं उन्होंने प्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिला कांगड़ा के जिला परिषद सदस्यों ने सरकार को आईना दिखा दिया है चार चार मंत्री और जिला के सभी भाजपा विधायक भी मिलकर भाजपा उम्मीदवार को जिताने में बुरी तरह असफल हुए हैं जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है। भाजपा की 9 माह पुरानी सरकार को जो जिला परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव में मुंह की खानी पड़ी वहीं आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा की स्थिति इससे भी बहुत बुरी होगी। 

इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने केंद्र सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मात्र जुमले भी गड़े है। चैकीदार की आँखों के सामने देश को जमकर लूटा जा रहा है। कुछ लोग देश की अरबों की  दौलत को लूटकर विदेश भाग रहे हैं और देश में किसान कर्जा माफी की राह देख रहा हैं जिनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। 
वहीं उन्होंने नूरपुर के विधायक राकेश पठानियाँ पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद नूरपुर का विकास ठप्प पड़ा हुआ है। क्षेत्र में बिजली पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। बरसात के कारण अनेक सड़कें अवरुद पड़ी हैं और लोगों की सैंकड़ो कनाल भूमि व फसल बरसात की भेंट चड़ गईं लेकिन प्रभावित लोगों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। 
महाजन ने प्रश्न करते हुए कहा कि जिला के नाम पर एक बार फिर नूरपुर की जनता को ठगने वाला अब जिला के नाम पर मौन क्यों है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया की केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर आम जनता को जागृत करने के लिए जुट जाएँ
इस मौके पर सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक एचएल आचार्य, ब्लाक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष बलदेव पप्पी, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव अनु शर्मा, ब्लाफ महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेखा देवी, ब्लाक सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह, ब्लाक मीडिया प्रभारी राजन शर्मा, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सादिक मोहम्मद, ब्लाक समिति अध्यक्ष सन्देश डडवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष तथा राजीव रज्जु, पप्पू मन्हास, सुरेश पठानिया, केवल शर्मा, रमेश राणा, रमन सिंह सहित सैंकड़ों कार्यर्कर्ता मौजूद रहे।  


1 comment: