राकेश शर्मा: जसूर: 20.10.2018
मंत्री साहब ने अधिकारी की एक न सुनी और यहां तक की सरकार की धमकी भी दे डाली। सभी लोगों जिनमें की खास और आम भी शामिल थे के सामने अधिकारी की क्लास लगाने के बाद भी मंत्री साहब का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ और उन्होंने मोबाइल से वीडिया बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और उसमें से क्लिपिंग डिलीट कर डाली। यह वाक्या पेश आया फतेहपुर में जहां प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर गृहणी सुविधा योजना कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में ही बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए दवाई खाने के लिए चले गए जो कि मंत्री साहव का नागवार गुजरा और बीडीओं के वापस आते ही मंत्री जी उन पर बरस पड़े। हालांकि बीडीओ ने मंत्री महोदय को बताया भी कि वह दवाई खाने के लिए गए थे लेकिन मंत्री साहब अपने गुस्से पर नियत्रंण नही रख पा रहे थे।
बता दें कि बीडीओ फतेहपुर अरविंद गुलेरिया का हाल ही में शिमला जाते एक्सीडेंट हो गया था और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। हादसे में वे घायल हा गए थे औरा अभी तक दवाई खा रहे हैं।
जिस पत्रकार से मंत्री ने महोदय ने मोबाईल छीना उनका कहना है कि उन्हे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि एक मंत्री और प्रतिष्ठित पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा व्यवहार कर सकता है। उनका कहना है कि तमाम लोगों के सामने उनके साथ मंत्री के इस प्रकार के व्यवहार से उन्हे गहरा धक्का लगा है। हालांकि वे सामान्य तरीके से कार्यक्रम को कवर कर रहे थे और जिसमें कुछ भी गलत नहीं था।
इस सारे मामले पर शिवसेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश कालिया का कहना है कि मंत्री महोदय सता के नशे मे चूर होकर लोगों को ही सरकार की धमकी दे रहे हैं। यंहा तक की उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी नही बख्शा। उन्होने मंत्री महोदय से जानना चाहा कि रिपोर्टर ने आखिर मंत्री महोदय की ऐसी क्या कार गुजारी कैमरे मे कैद कर ली थी की उन्हें खुद ही सता के नशे मे चूर होकर विडियो बनाते हुए पत्रकार का मोबाईल छीनकर विडियो डलीट करनी पड़ी।
वहीं फतेहपुर प्रैस क्लब ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते रोष प्रकट किया है। इसके अतिरिक्त अन्य पत्रकार भी इस घटना पर रोष प्रकट कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment