Wednesday, October 24, 2018

श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में विशाल भंडारे का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 24.10.2018

श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से वह रही ज्ञान रस अमृत धारा का बुधवार को विशाल भंडारे व इसी मनोकामना के साथ विश्राम दिया गया कि जसूर निवासियों को हरि कथा श्रवण का पुण्य बार बार मिलता रहे। पिछले सात दिनों से  जसूर का श्री दुर्गा माता मंदिर प्रभु पेमियों के लिए मुक्ति का द्वार बना हुआ था जिसमें  श्रीमद भागवत कथा में कथाव्यास आचार्य रजनीश शास्त्री जी अपने मुखारबिंद द्वारा प्रभु प्रेमिओं में ज्ञान के मोती बांटे जा रहे थे। बुधवार को श्री दुर्गा माता मंदिर कें प्रांगण में आयाजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में प्रभु प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment