Monday, October 22, 2018

ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल गनोह में नशे के दुष्प्रभावों प्रति किया जागरूक

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018

ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल गनोह में सोमवार को तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अबसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता व नाटक के माध्यम से नशे से होने बाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाल कर सबको नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस अवसर पर वतौर मुख्यथिति कार्यक्रम में शिरकत कर रहीं डॉ अंजना ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हे नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होने बच्चों से अपने घर तथा आस पड़ोस के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment