Friday, October 26, 2018

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के हितों व अधिकारों को सुरक्षित बनाये रखने के लिये आयोग कटिवद्ध : अनुसुइया उइके

राकेश शर्मा: जसूर: 26.10.2018

शुक्रवार को नगरपालिका हाल नूरपुर में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा अनुसुइया उइके ने नूरपूर तथा ज्वाली उपमंडल के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को समयबद्ध न्याय दिलवाना, उनके हितों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना व उनके अधिकारों को सुरक्षित बनाये रखने के लिये आयोग कटिवद्ध है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं ताकि इस वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी विभागों द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिये केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित धनराशि का सही और समय पर उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने  इस वर्ग के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और उनके निर्देशों को सही तरीके से लागू करने का भरोसा दिलाया। 
इससे पूर्व उपमंडलाधिकारी नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया। वहीं गद्दी यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों को पहाड़ी पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया।
अनुसुइया उइके ने कहा कि आज भी कई लोग आयोग की कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ है जिस कारण उन्हें कई बार अपने हकों को हासिल करने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों तथा समुदाय के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे इस समुदाय के लोगों को आयोग की कार्यप्रणाली से समय-समय पर अवगत करवाएं ताकि वे जानकारी के अभाव  में अपने हितों से वंचित न रह जाएं। वहीं उन्होंने गत वर्ष धर्मशाला में अनुसूचित जनजाति के लोगों पर हुए लाठीचार्ज के सन्दर्भ में कहा कि जो भी लोग इस मामलें में दोषी पाये जाएंगे उन पर आयोग अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा।
अनुसुइया उइके ने केंद्र व अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी जनजाति आयोग के गठन का मामला सरकार से उठाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नूरपूर विधान सभा के अनुसूचित  जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दलों को अपनी विधायक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है और इस समुदाय के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने  समुदाय के लोगों से आह्वान किया वह अपनी समृद्ध संस्कृति को न भूलें।  इस अवसर पर कपूर ने अपने समुदाय से जुड़ी विभिन्न मांगों को भी मुख्यातिथि के समक्ष रख। 
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं तथा अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा  गद्दी लोकनृत्य प्रस्तुत कर स्थानीय संस्कृति की झलक मुख्यातिथि के सम्मुख प्रस्तुत की। एसटी मोर्चा के प्रतिनिधि सरदारी लाल तथा पुन्नू राम चैहान, रमेश कौशल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। 
इस मौके पर अनुसूचित जनजाति आयोग के निदेशक ललित लट्ठा, भाजपा नेत्री मालविका पठानिया, केवल सिंह, एसडीएम ज्वाली अरुण शर्मा, डीएसपी नूरपूर डॉ साहिल अरोड़ा, डीएसपी ज्वाली ज्ञान सिंह ठाकुर, तहसीलदार नूरपूर डॉ गणेश ठाकुर,  बीडीओ प्रकाश चंद, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा, गद्दी यूनियन के वरिष्ठ नेता मदन भरमौरी, देश राज शर्मा, सोम सिंह, डॉ सीआर कौशल सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment