राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018
शनिवार 20 अक्तूवर को फतेहपुर में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री द्वारा एक पत्रकार का मोवाईल छीन कर जलील करने पर प्रैस क्लब फतेहपुर ने एसडीएम फतेहपुर, बलबान चन्द के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात रहे कि गत शनिबार को फतेहपुर में आयोजित गृहणी सुविधा योजना आबंटन कार्यक्रम के दौरान कबरेज कर रहे प्रैस क्लब के एक सदस्य (पत्रकार) का मोबाइल मंत्री द्वारा छीन लिया गया था। मोवाईल में पत्रकार ने कार्यक्रम की कवरेज के अतिरिक्त कुछ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी सेव कर रखे थे जिन्हें भी मंत्री द्वारा डिलीट करवा दिया गया था।
वहीं सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित महिलाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों के बीच मंत्री द्वारा पत्रकार के साथ किये गए दुव्र्यवहार के कारण पत्रकार को भाी मानसिक प्रताड़ना व तनाव से गुजरना पड़ा है।
इसी बात पर संज्ञान लेते हुए फतेहपुर प्रैस क्लब ने मंत्री के इस्तीफे या फिर मंत्री द्वारा सार्बजनिक तौर माफी मांगने की मांग की है ।
इस मौके पर प्रैस क्लब प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास, वरिष्ठ उपप्रधान रबिन्द्र चैधरी, उपप्रधान बलबिंद्र सिंह, अजय सिंह, अनिल शर्मा तथा चरनजीत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment