Thursday, October 18, 2018

MCS राजा का बाग में रामलीला का मंचन

राकेश शर्मा: जसूर: 18.10.2018

मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल राजा का बाग में दशहरा पर्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में दशहरा पर्व के उपलक्ष पर रामलीला का मंचन किया भी गया जिसमें छा़त्रों द्वारा श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की झलकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर निर्देशक वीपी भटनागर, चेयरमैन किशोर महाजन, चेयर पर्सन मेघना महाजन भी विषेश तौर पर मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शुक्ला ने छात्रों को सच के मार्ग पर चलाने का और श्रीराम के आचरण का छात्रों को अपने जीवन में अनुसरण करने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा दिखाई गई रामलीला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया।

No comments:

Post a Comment