Wednesday, October 3, 2018

शाबाश: जसूर के मृगाक्षी व अभय रैणा (दोनो सगे भाई बहन) प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में लेंगें भाग

राकेश शर्मा: जसूर: 03.10..2018

राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैत (शाहपुर) में ओयाजित 26वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर की छात्रा मृगाक्षी रैणा और अभय रैणा जो कि दोनो सगे भाई बहन हैं क्रमशः 10 जमा 2 तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं ने अपने अपने स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल अपने स्कूल बल्कि अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। कमनाला पंचायत के थाना गांव के निवासी शशीभूषण रैणा के यह दोनों बच्चे अब 9 से 12 अक्तूबर तक चंबा में होने वाली प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन सांईंस कांग्रेस में भाग लेंगे। 
उल्लेखनीय है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैत (शाहपुर) में ओयाजित 26वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में मृगाक्षी रैणा ने मैथेमैटिकल औलंपियाड में तथा अभय रैणा ने साईंटीफिक सर्वे में प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हे कि हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री श्रीमती सुरवीन चैधरी ने ट्राफी व प्रश्स्ती पत्र दे कर सम्मानित किया।  

No comments:

Post a Comment