भूषण शर्मा: 07.10.2018
श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला कांगड़ा, क्षेत्र नूरपुर द्वारा श्री सत्य साईं सेवा समिति भड़वार में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नूरपुर, जसूर, कोटला तथा ज्वाली श्री सत्य साईं सेवा समितियों के बाल विकास के बच्चों के साथ साथ विभिन्न स्कूलों आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल वागनी, इंदिरा प्रभा आदर्श स्कूल नूरपुर, साई विद्या मन्दिर भड़वार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर के बच्चों ने भाग लिया। अमरीश शर्मा साई एडुकेअर स्कूल खड़ुई धर्मशाला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को भाषण प्रतियोगिता के लिये क्या जरूरी है के बारे महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित शर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर ने प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर स्वास्तिका श्री सत्य साईं सेवा समिति कोटला तीसरे स्थान पर दिव्या श्री सत्य साई विद्या वाहिनी ने प्राप्त किया। इस मौके पर भड़वार श्री सत्य साईं सेवा समिति के संयोजक वेद महाजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तीसरा ने स्थान प्राप्त किया है वे अव जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कि परागपुर देहरा में होगी में भाग लेंगे। इस मौके पर कोटला समिति से दिनेश कायस्था, ज्वाली समिति से शेर सिंह, केवल शास्त्री, भड़वार समिति से विशाल शर्मा, रमेश शर्मा, वेद महाजन, नूरपुर समिति से मुकेश, जसूर से संजय शर्मा, सतीश शर्मा, वीरेन्द्र डोगरा आदि भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment