राकेश शर्मा: जसूर: 29.10.2018
टैगोर मॉडल सीनियर सैकण्डरी स्कूल रैहन में बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने समरोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की जवकि समारोह की अध्यक्षता पाठशाला के मुख्य अध्यापक राष्ट्र शर्मा ने की। सवसे पहले मुख्यतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ब़च्चों ने सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि के सम्मान में स्वागतम् गीत
प्रस्तुत किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्धा, एकल नृत्य ,समूह नृत्य, देश भक्ति, माॅडलिग, आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा की छात्रा रिद्धि जमबाल ने कोशिश करने बालों की कभी हार नही होती कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीत देश मेरा रंगीला, चक दे इंडिया, सबसे आगे होंगे हिन्दोस्तानी आदि प्रस्तुत कर खूब वाहवाही
लूटी तथा माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। तदोपरांत पाठशाला के मुख्य अध्यापक ने पाठशाल की बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। वहीं मुख्यतिथि एसडीएम बलवान चन्द पे मेधावी छात्रों को समृति चिन्ह देकर समान्नित किया। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान किया तथा अभिभावकों से अपील की कि बच्चों का टाइम टेबल के अनुसार चलने के लिए प्रोत्साहित करें तथा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। उन्होने कहा कि नशा आज की पीढ़ी के लिए जंग के समान हो जो उन्हें अन्दर से खोखला कर रहा है अतः नशे से हमेशा बच कर रहें। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व समाजसेवी चेतन चंबियाल, समाजसेवी धर्म वीर कपूर, कैप्टन प्रेम चैहान, कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, सोम राज गर्ग कमलेश कुमारी, कर्म चंद शर्मा, बनबारी लाल, गगन सिंह, रवि दत्त, सोनी, जगमोहन शर्मा, अध्यापक वर्ग और अन्य गणमान्य लोग और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment