राकेश शर्मा: जसूर: 13.10.2018
प्रशासन की नाक तले स्वच्छ भारत को नूरपुर का न्याजपुर बाजार ठेंगा दिखाता प्रतीत हो रहा है। बाजार के बीचों बीच नाली का गंदा पानी आने से हर तरफ बदवू का आलम है और आने जाने वालों के अतिरिक्त स्थानीय दुकानदारों व आस पास रहने बालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले नूरपुर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके का जायजा लेने के बाद आश्वासन दिया गया था कि तुरंत ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस ही बनी हुई है और हर रोज नाली का गंदा पानी सड़क पर वह रहा है। जिससे स्थानीय दुकानदारों और आस पास रहने बाले लोगों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय दुकानदारों व स्थानीय निबासियों पवन कुमार, विपन लहौटिया, कमल गुप्ता, गोपाल शर्मा, वरुण चैधरी, सतपाल सोगा, पंकज सोगा, राकेश डोगरा, नितिन शर्मा, सुभाष, मुनीश तथा सुदर्शन चैधरी आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले लगभग आठ महीने से लगातार नाली का गन्दा पानी रास्ते में वह रहा है। जिसे लोग भी बीमार हो रहे हैं और फिसलन की बजह से कई लोग गिर कर घायल भी हुए हैं। लोगों का कहना है कि इस सबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुकें हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्श बना हुआ है। लोगो ने चेताबनी दी है कि अगर हमारी इस समस्या का अगले दो दिन में समाधान नही हुआ तो हम सभी इस रास्ते को बन्द कर देंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
वहीं इस समस्या के बारे नूरपुर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा का कहना है कि जो नाली का पानी सड़क की तरफ जा रहा है उस काम के लिए हमने ठेकेदार को काम दिया हुआ है, अगर ठेकेदार दो दिन में काम शुरू नही करता है तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि जब तक नई नाली का निर्माण नही किया जाता है तब तक लोग सहयोग करें। वहीं कुछ लोग जानबूझ कर नाली को बंद कर देते हैं। सुपरवाईजर को कहा गया है कि जो लोग नाली को जानबूझ कर बन्द कर रहे है उनकी पहचान की जाए तथा उन लोगों के बिरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment