राकेश शर्मा: जसूर: 01.10.2018
नशे के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान को सोमवार को उस समय एक और सफलता हासिल हुए जव जसूर के पास एक कार में से 5.82 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल कांगड़ा के प्रभारी अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद, हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत मानक, मुख्य आरक्षी संतोष राज, हेड कांस्टेबल रंजना शर्मा आदि रूटीन गश्त पर थे कि एक कार नंबर एच पी 63-6505 जिसमें कि दो लोग सवार थे को उन्होने शक के आधार पर रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने रुकने की बजाए कार को तेज गति से भगाते हुए जसूर के पास जब्बर खड्ड की ओर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेरा डाल कर कार को रोक लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसके डैश बोर्ड से प्लास्टिक पाउच से 5.82 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं इस संबध में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरुण गुप्ता (34) व महावीर सिंह (28) दोनों निवासी नागाबाड़ी तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अरोपयियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने बालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Bakshaa jana b nai chahea. Yeh log desh ka bhavishya kharab krte hai.
ReplyDelete