राकेश शर्मा: जसूर: 01.10.2018
श्री सत्य साईं विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एक सफाई अभियान चलाया जिसके तहह स्कूल के अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर तथा आस पास साफ सफाई की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने साफ सफाई की अहमियत पर अपने विचार रखते हुए वातावरण को स्बच्छ रखने का संदेश भी दिया। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने भी बच्चों को अपने आस पड़ोस को साफ सुथरा रखने का आहवान किया। उन्होने कहा कि यदि हमारा बातावरण स्बच्छ है तो हम वीमारियों से दूर रहेंगें। संजय शर्मा ने कहा कि आजकल बहुत सी बीमारिया गंदगी और प्रदूषण के कारण हो रही है अतः हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं हमें अपने घर को भी साफ सुथरा और स्वच्छ रखना चाहिये। वाहरी साफ सफाई के अतिरिक्त हमें अपने मन के अंदर कभी भी नकारात्मक विचारों को नही पनपने देना चाहिये। नकारात्मक विचार हमें जीवन में आगे बढ़ने से रोकते हैं अतः विचारों में शुद्धता भी जरूरी है।
इस मौके पर ऋषि धीमान, विजय धीमान, लबली शर्मा, विक्रम सिंह, भारती शर्मा, सोना, मोनिका, रीना, शीतल, ममता, पूजा, दीपिका तथा स्कूल के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Bilkul sahi kaha sir ne.
ReplyDelete