राकेश शर्मा: जसूर: 29.09.2018
अटलजोत संस्था पठानकोट का एक बैग गारन में कहीं खो गया है। सस्था के अध्यध अमीर चंद ने वताया कि शनिवार को वे संस्था के कार्यकर्ता त्रिलोक चंद के साथ गारन में कैलेंडर वितरण तथा संस्था के अन्य कार्य के संबध में आए हुए थे। उन्होने एक घर के वाहर अपनी स्कूटी खड़ी की हुई थी। स्कूटी के साथ उन्होने एक बैग भी रखा हुआ था जिसमें कि संस्था के कुछ जरूरी कागजात, लगभग 100 कैलेंडर तथा कुछ नक्दी थी। अमीर चंद के अनुसार वे जव घर से वाहर आए तो बैग वहां से गायव था। उन्होने इधर उधर ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन बैग कहीं भी नहीं मिला। उन्होने बताया कि इस संबध में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है लेकिन उन्होने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को उक्त बैग मिले तो 9915943875 तथा 6283578829 पर संपर्क कर सकता है।
Baki sab toh thik hai lekin agar bag main itna jaroori saaman tha toh usko choada kyu esse
ReplyDeleteबात में दम है
Delete