राकेश शर्मा: जसूर: 26.09.2018
विकासखंड नूरपुर कार्यालय में बुधवार को उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता व खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद की उपस्थिति में जिलाधीश महोदय कांगड़ा स्थित धर्मशाला के आदेशानुसार एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में मनरेगा स्कीम के तहत बताए गए 260 प्रकार के कार्यों को किए जाने बारे जागरुक किया गया। इसके साथ ही सामाजिक अंकेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, हमारी पंचायत हमारी योजना, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ठोस व तरल कचरा प्रवंधन, बीपीएल व विकासखंड में चल रही अन्य स्कीमों पर संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई व विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सभी प्रधानों, पंचायत सचिव व सहायकों को यह निर्देश भी दिए गए कि अपने क्षेत्र में भारी बरसात के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सूचियां संबंधित पटवारी से प्रमाणित करवाकर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करें। उनको यह भी निर्देश दिए गए कि पंचायत में किसी भी कार्य का प्रस्ताव डालने से पहले संबधित पंचायत के तकनीकी सहायक द्वारा प्राक्कलन तैयार करवाने के बाद ही कार्यालय अध्यक्ष को प्रस्तुत करें।
Good job...
ReplyDelete