Sunday, September 2, 2018

चेतावनी - अभी भी समय है संभल जाओ वरना नतीजा भुगतने को तैयार रहें

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 30.08.2018


पिछली सरकार के मंत्री द्वारा किया गया विश्वासघात उनकी सरकार के लिए भारी पड़ा था और अब वही गलती जयराम सरकार के मंत्री द्वारा की गई है। अभी भी समय है हमारे साथ न्याय किया जाए वर्ना जयराम इसका खमियाजा भुगतने का तैयार रहे। अगर सरकार ने शीघ्र ही कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया तो हमें मजबूरन प्रदेश व्यापी हड़ताल पर जाना पड़ेगा। यह कहना है डिपो संचालक समिति का। रविवार को जसूर स्थित बोड में डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने की पत्रकारों से मुखातिव होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार डिपो धारकों की समस्याओं के प्रति गम्भीर नही है। हाल ही में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने प्रदेश के डिपो धारकों को बेतन देने से इंकार कर दिया और कहा कि प्रदेश के डिपो धारकों को दूसरे राज्यों की अपेक्षा अधिक कमीशन मिल रहा है। कवि ने कहा कि हिमाचल जैसे राज्य की तुलना अन्य राज्यों से करना कतई भी सही नहीं है क्योंकि हिमाचल जैस पहाड़ी राज्य में कई जगह 80 से 100 राशनकार्ड के ऊपर भी डिपो खोल दिए गए हैं। अब सौ कार्ड बाले डिपो से मिलने वाला कमिशन क्या किसी परिवार का पालन पौषण करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। जबकि प्रदेश के डिपो धारकों को 365 दिन डिपुओं पर बिठाया जाता है और वे कोई भी अन्य काम नहीं कर सकते। उन्होने सरकार से प्रश्न किया कि कौन से विधायक या मंत्री है जो चार या पांच से रूपये में अपने परिवार का पालन पोषण कर सकता है। अशोक कवि ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि डिपो धारकों को वेतनमान दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। और यदि सरकार ने शीघ्र ही इस संबध में कोई निर्णय नही लिया तो डिपो धारक शीघ्र ही प्रदेश व्यापी हड़ताल करने पर मजबूर हो जांएगें, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राम पाल, प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, संयुक्त सचिव रमेश चंद, पवन पुरी, नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुनीश, हमीरपुर जिला प्रधान कुलदीप चंद, वंश दीप, सुरेश चैधरी, चुन्नी लाल, कृष्ण सलारिया, जगदीश चंद, हुक्म चंद सहित भारी तादाद में डिपो धारक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment