राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 06.09.2018
बाल विकास परियोजना नूरपुर के अंतर्गत जसूर स्थित समुदायिक भवन में प्रधान मंत्री मातृत्व विकास सप्ताह तथा पोषण अभियान के विषय पर ब्लाॅक स्तरीय एक दिवसिय जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर श्रीमति सुरिन्द्रा राणा ने की। वहीं कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन विषेश रूप से शिविर में उपस्थित रहीं। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर श्रीमति सुरिन्द्रा राणा ने शिविर में उपस्थित गर्भवती तथा धात्री महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकताओं को पोषाहार के संबध मे विस्तार से जानकारी दी। सुरिन्द्रा राणा ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को पोषण अभियान को सुचारू रूप से चलाने व सफल बनाने तथा कुपोषण को दूर करने की शपथ दिलवाते हुए स्वस्थ नारी, स्वस्थ बच्चा तथा स्वस्थ देश का संदेश भी दिया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिविर में विभिन्न प्रकार के पोषाहार बना कर प्रदर्शित किये।
शिविर में कमनाला पंचायत के उपप्रधान ईच्छर दास, बार्ड मैंबर शशि बाला, बाल विकास परियोजना नूरपुर के पर्यवेक्षक रवि कुमार, पंकज कुमार, मनोज, हेम राज, रवि गुलेरिया, किरन बाला, चेतना देवी तथा जसूर व नूरुपर क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित गर्भवती तथा धात्री महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment