Sunday, September 9, 2018

हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पैंशनर्ज एसोसिएशन द्वारा बैठक का अयोजन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 09.09.2018

हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पैंशनर्ज एसोसिएशन द्वारा रविवार को नूरपुर स्थित इंदिरा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल में एक बैठक का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एसएल गुप्ता द्वारा की गई। बैठक में पैंशनर्ज की समस्याओं व संगठन को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने राज्य सरकार से पैंशनर्ज की लंबित मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के पैंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पुरा होने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत पैंशन भत्ते की वृद्धि को मूल पैंशन में जोड़ने पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आहवान किया।  उन्होंने सरकार से दो वर्ष के अंतराल पर यात्रा सुविधा के रूप में एक अतिरिक्त पैंशन का भुगतान करने की मांग की। वहीं बैठक में अधिकांश पैंशनर्ज ने पिछले काफी समय से मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए सरकारर से लंबित पड़े मेडिकल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। इस दौरान  एसोसिएशन के महासचिव जसवंत धीमान, कुंदन लाल शर्मा, इंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, रंजीत धीमान, आरके गुप्ता, अजीत मैहता व अरविंद नयन शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment