Thursday, September 6, 2018

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को दिये जाएगें क्रमशः 30, 20 और 10 हजार के ईनाम

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 06.09.2018

भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से 1 मई से 31 जुलाई तक चलाए गए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान के अंतर्गत जय नाग देव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। क्लब के प्रधान अमित ठाकुर सहित 5 सदस्यों ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप मे भाग लेकिर 435 घंटे श्रमदान किया था। प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों का चयन अतिरिक्त जिलाधीश कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में  किया गया जिसमें प्रथम स्थान जय नागदेव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) व द्वितीय प्रवेश कुमार टल्ला  व तृतीय स्थान पालमपुर लोहना के मिनाकल रहे प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 30 हजार रूपये द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 20 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment