राकेश शर्मा: जसूर: 29.09.2018
संगठन की मजबूती के संबध में ब्लाक कांग्रेस नूरपुर की एक अहम बैठक 30 सितंबर को होगी। जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष बलदेव पप्पी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की ग्राम पंचायत भलून में रविवार 30 सितंबर को सुबह 10 बजे एक बैठक का अयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बैठक् में संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने व आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा और आगामी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में ब्लाक कांग्रेस के विभिन्न अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय संगठन को किस तरह और ज्यादा मजबूत किया जा सकता है इसके लिए टिप्स देंगे।
Tips yahi hai congress ko ki high commission main jo log(rahul gandhi) hai unko change kro aur minorities ki politics krna band kro
ReplyDeletebaat mein bahur hi jyada dum hai
Delete