राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 30.08.2018
विकास खंड नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचयात सुल्याली में रविवार को महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास खंड कार्यालय नूरपुर की कनिष्ठ अभियंता नीलम कुमारी ने की। महिला ग्राम सभा में उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां दी। वहीं नीलम कुमारी ने नशे के वारें में जानकारी देते कहा कि नशा इस समय हमारे समाज के अंदर बुरी तरह से पैर पसार चुका है जिसे जड़ से उखाड़ने के लिये समस्त समाज व महिलाओ को इकट्टे होकर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि नशा हमारी नौजवान पीढ़ी को गुलाम बना उसे धीरे धीरे खत्म करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में बढ़ते नशे के सेवन से देवभूमि की साख भी गिरती जा रही है। युवा देश की रीढ़ हैं जिन्हें समाज और राष्ट्र के पुननिर्माण में अपनी भगीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मगर बड़े ही दुःख और साथ में चिंतन का विषय है कि आज का युबा लक्ष्यहीन होकर कई प्रकार के नशों का आदी बनता जा रहा है। उन्होने कहा कि अविभावकों को सचेत होने की आवश्यक्ता है तथा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए आगे आ कर नशे की विरुद्ध ठोस कदम उठाने ही होंगे। इस मौके पर पंचयात प्रधान कम्मी देवी, उपप्रधान नरेश शर्मा, पंचायत की महिलाओं सहित आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचयात सचिव सुरेश कुमार, डॉ राजकुमार व वार्ड सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment