Monday, September 17, 2018

भदरोया में चेन और पर्स छीन कर भागे लुटेरे

भूषण शर्माः  17.09.2018

आजकल अकेले बाहर निकलना खासकर महिलाओं के लिए भारी खतरा मौल लेने के समान हो गया है। किस जगह चेन स्नैचर या लुटेरे घात लगाए वैठे हो कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।  ऐसा ही एक वाक्या उस समय पेश आया जव पठानकोट के एक स्कूल में कार्यरत अध्यापिका की स्कूटी रुकवाकर लुटेरे उसका पर्स व चेन छीन कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट के सैनिक स्कूल में कार्यरत अध्यापिका मीना कुमारी निवासी लोधवां ने कंडवाल चैकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि हर रोज की तरह सुबह जब वह घर से स्कूल के लिए अपनी स्कूटी पर निकली तो भदरोया क्षेत्र में डमटाल लिंक रोड पर दो  बाइक सवारों ने उसको रुकने का इशारा करते हुए कहा कि आपका पर्स गिर गया है। महिला के अनुसार उसने जैस ही अपनी स्कूटी रोकी तो उक्त बाइक सवारों ने झपट्टे के साथ उसके गले से चेन खींच ली उसका तथा पर्स भीर साथ लेकर भाग गए। मीना कुमारी का कहना है कि उसका लगभग 97 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सोने की चेन के अतिरिक्त पर्स में नकदी तथा मोवाइल फोन भी था। नूरपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

1 comment:

  1. Yeh sab kuch nashe ki vajah se ho raha hai. Enn logo k pass hote nai hai fir esse kaam krke nashe k liye paise krte hai. Agar police nasha band krvane main successful ho jaye toh esse vardate b kam ho jayge.

    ReplyDelete