भूषण शर्मा: 26.09.2018
विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है जो बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। ये विचार ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोटला में प्राथमिक स्कूलों की 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किये। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 19 शिक्षा खंडों के लगभग 1200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जीवन में आत्मविश्वास सफलता का रहस्य है। उन्होंने कहा कि जन्म से ही कोई महान अथवा गुणवान पैदा नहीं होता, लेकिन दृढ़तापूर्वक अभ्यास से अपने में गुण पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत और लग्न से कार्य करना चाहिए।
ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर बल दिया ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सार्थक प्रयासों से राज्य में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक और संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी ।
इससे पहले उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में कोटला में खोले गए नए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान खंड भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हरबंश राणा, डीएसपी ज्वाली ज्ञान चन्द ठाकुर, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीपक किनायत, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगतार सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता युद्धवीर सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी चैधरी, बीडीसी सदस्य सुनीता देवी, प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह वेदी, कोटला स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद, एसएमसी के प्रधान बाबू राम राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, कोटला पंचायत के प्रधान एवम प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री योग राज, मीडिया प्रभारी जतिंदर ठाकुर, आईटी सेल जिला संयोजक अमन राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राणा, जिला कांगड़ा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय पीसी, महासचिव दीप सिंह धीमान, संयुक्त सचिव क्रीड़ा संघ अनिल भाटिया, स्थानीय खण्ड के अध्यक्ष अजय सहोत्रा, महासचिव कुलदीप पठानिया सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अभिभावक, बच्चे तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विजेता शिक्षा खंड
कबड्डी (छात्र),विजेता नूरपुर व उप विजेता देहरा जबकि लंबागांव तृतीय स्थान पर रहा।
कबड्डी ( छात्रा) विजेता वैजनाथ , उप विजेता नगरोटा बगवां तथा इंदौरा तृतीय स्थान पर रहा।
खो-खो (छात्र ) विजेता रक्कड़ ,उप विजेता धर्मशाला तथा नगरोटा सूरियां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो (छात्रा) नगरोटा सूरियां उपविजेता ,राजा का तालाब व नूरपूर तृतीय। वॉलीबॉल (छात्र)विजेता देहरा ,उपविजेता नगरोटा सूरियां व पालमपुर तृतीय, वॉलीबॉल (छात्रा) विजेता नूरपुर व उप विजेता पालमपुर तथा देहरा तृतीय,
बैडमिंटन( छात्र) विजेता देहरा,उपविजेता रक्कड़ व ज्वाली तृतीय
बैडमिंटन( छात्रा ) विजेता ज्वाली व उपविजेता रक्कड़ तथा लंबागांव तृतीय,
दौड़ 50 मीटर (छात्र) नवीन कुमार( पंचरुखी) प्रथम ,गौरव (इंदौरा) द्वितीय व निशांत (देहरा) तृतीय , दौड़ 50 मीटर (छात्रा) याशिका (राजा का तालाव) प्रथम ,सोनिया( भवारना) द्वितीय व तमन्ना(ज्वाली) तृतीय , दौड़ 100 मीटर (छात्र ) आजाद ( रैत) प्रथम ,शाहिल (नूरपुर) द्वितीय व राहुल( लंबागांव)तृतीय,
दौड़ 100 मीटर( छात्रा) काशिश( नूरपुर)प्रथम ,याशिका (राजा का तालाव) द्वितीय व अंशिका(भवारना) तृतीय,
लांगजम्प( छात्र) ,राहुल( लंबागांव)प्रथम , साहिल (नूरपुर )द्वितीय,व सोनू (पंचरुखी)तथा रिजल (रक्कड़) सयुंक्त रूप से तृतीय
लांग जम्प (छात्रा ) नम्रता (धर्मशाला) प्रथम, दीक्षिता (भवारना) द्वितीय तथा श्रुति( नूरपूर) तृतीय
हाई जम्प (छात्र) राहुल (लंबागांव )प्रथम ,सतविंद्र (नूरपुर)द्वितीय
हाई जम्प (छात्रा) ,कशिश (नूरपुर )प्रथम, रुचिका (नूरपूर), द्वितीय तथा मुस्कान( ज्वाली) तृतीय
शार्ट पुट (छात्र) सन्तोष (पालमपुर)प्रथम ,सन्दीप (डाडाशिवा)द्वितीय तथा बबलू(देहरा) तृतीय
शार्ट पुट(छात्रा) नम्रता (धर्मशाला) प्रथम, शिल्पा (फतेहपुर)द्वितीय तथा रेशमा (लंबागांव)तृतीय
भाषण प्रतियोगिता ,पालमपुर प्रथम ,देहरा द्वितीय व कांगड़ा तृतीय सोलो शोंग कांगड़ा प्रथम ,पालमपुर द्वितीय व नूरपूर तृतीय
समूहगान, पालमपुर प्रथम ,कांगड़ा द्वितीय व नूरपूर तृतीय जबकि वन एक्ट प्ले पालमपुर प्रथम, नूरपूर द्वितीय व कांगड़ा तृतीय तथा समूह नृत्य पालमपुर व कांगड़ा सयुंक्त रूप से प्रथम व नूरपूर द्वितीय स्थान पर रहे।
Khelega india tabhi toh badhega india😁
ReplyDelete