राकेश शर्मा: जसूर: 23.09.2018
अनीता ठाकुर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट्स विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अनीता ने बहरीन में होने जा रही वल्र्ड मिक्स मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर न सिर्फ नूरपुर वल्कि प्रदेश का नाम भी रौशन किया है। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि अनीता बहरीन में भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा कर देश के लिए गोल्ड जीत कर लाएगी।
विकासखंड नूरपुर के अंर्तगत कुखेड़ गांव की अनीता ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट्स विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में पहले राउंड में हरियाणा दूसरे में महाराष्ट्र फाइनल मुकाबले में कर्नाटका की खिलाड़ी को पस्त कर यह जीत अपने नाम की। उल्लेखनीय है कि विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे लेकिन अनीता के भार वर्ग में कोई भी विदेशी खिलाडी न होने के कारण उसका मुकाबला भारत की प्रतिभागियों से ही हुआ। लेकिन अनीता ठाकुर के अनुसार उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका प्रतिद्वंदी देशी है या विदेशी उसका लक्ष्य सिर्फ जीत होता है। लेकिन फिर भी बहरीन में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में जीत के लिए वह कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती।
No comments:
Post a Comment