Saturday, September 8, 2018

पुलिस चैकी रैहन के तहत मारपीट

राकेश शर्मा/अनिल शर्मा: जसूर: 08.09.2018

पुलिस चैकी रैहन के तहत वजीर राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी मे दो गुटों मे मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार राहुल पठानियां निबासी चमराल, प्रशांत चैहान निवासी भरमाड़ और कार्तिक कौशल निबासी चमोली, अमित पठानियां निवासी गोलबां की देहरी कोलज के हॉस्टल के नजदीक नोकझोंक के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमे चारो को चोटें आईं हैं। मारपीट की बजह आपसी पुरानी रंजश को बताया जा रहा है। रैहन पुलिस चैंकी प्रभारी दुनीं चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों का मैडिकल करबा कर अगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। मामले की छानबीन जारी है।

No comments:

Post a Comment