राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 01.09.2018
नशे में मस्ती भारी पड़ी पंजाब के युवकों को। वाक्या प्रसिद्ध व्यापारिक कस्वा जसूर का है जहां शनिवार शाम को नशे में धुत्त ओपन जिप्सी पर सवार पंजाब के कुछ युवकों को पुलिस ने जब रोकना चाहा तो नशे में मदहोश इन युवकों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया तथा लोगों के समझाने के बाजूद मारपीट पर उतारू हो गए। जिस पर स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के वमियाल के 5 युवक जो कि नशे में धुत थे और हल्ला करते हुए आ रहे थे जिन्हे कि कंडवाल में तैनात पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वे वहां से किसी तरह भाग आए। कंडवाल पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना जसूर के मुख्य चैक में स्थित यातायात पुलिस कर्मियों को दी। जिस पर जसूर में यातायात पुलिस कर्मी ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत्त इन युवाओं ने पुलिस वाले के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। हल्ला देख स्थानीय लोग भी इक्टठा हो गए। लोगों के समझाने पर भी जव वे नहीं माने तो फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर इन विगड़ैल नशे में धुत युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। जिसमें चार युवक पुलिस के हत्थे चड़ गए जवकि एक भागने में कामयाव रहा। जिसकी पुलिस समगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए युवकों की पहचान जयपाल, पिंका कुमार, लक्की कुमार व अजय सभी निवासी वमियाल पंजाब के वताए जा रहे हैं। जवकि एक की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा भी मौके पर पहुँचे। उन्होने बताया कि चार युवको को पकड़ लिया गया है जवकि एक जी तलाश जारी है। वहीं पकड़े गए युवकों का मैडिकल करवाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment