राकेश शर्मा: जसूर: 17.09.2018
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेेड़ी गई मुहिम के तहत जिला काँगड़ा नार्कोटिक्स सैल की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राजा का तालाब के साथ लगते क्षेत्र नकोदर पंगोली में एक व्यक्ति से 112 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी नकोदर पंगोली का ही रहना वाला वताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला काँगड़ा नार्कोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नकोदर पंगोली में चरस का अवैध धंधा बेरोकटोक चल रहा है। जिस पर जिला नार्कोटिक्स सैल की टीम ने सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे के करीब जव अनिल कुमार पुत्र कुलदीप कुमार (बंगाली) निवासी पंगोली नकोदर से राजा का तालाब की तरफ आ रहा था तो नार्कोटिक्स टीम जिस में कि हैड कांस्टेबल गोबिंद सिंह, कांस्टेबल सन्तोष कटोच, कांस्टेबल पुरुषोत्तम सिंह, कांस्टेबल नवजोत सिंह व महिला कांस्टेबल रंजना कुमारी शामिल थे ने आरोपी को रोकना चाहा तो वो हड़बडा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन कामयाव नहीं हो सका। तालाशी के दौरान आरोपी की जेब से 112 ग्राम चरस व 42 हजार की नक्दी बरामद की गई। नार्कोटिक्स सैल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
डीएसपी नूरपुर डाॅ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि आगामी कार्यवाही जारी है।
वहीं नार्कोटिक्स सैल की इस कार्यवाही से स्थानीय पुलिस पर भी उंगलियां उठना शुरू हो गई हैं कि जिसकी नाक तले यह अवैध धंधा चल रहा था।
Police ko apna kaam aur ache se krne ki jarurat hai.
ReplyDeleteबिलकुल सही
Delete