Saturday, September 8, 2018

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप, निगला ज़हर, दो मासूम बच्चों की मौत

भूषण शर्मा: जसूर: 08.09.2018

थाना खुंडिया के तहत मझीण चैंकी में ज्वालाजी के साथ लगती सियालकड़ पंचायत के गांव सड़ूही में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला रेणु बाला (उम्र 30) पत्नी प्रवीण निवासी सड़ूही ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर सुबह के समय अपने दोनों बच्चों जिनमें एक बच्चे  की उम्र  7 साल  और  दूसरे बच्चे की  उम्र  5 साल बताई जा रही है सहित जहर निगल लिया। जैसे ही पड़ोसियों को इस बात की भनक लगी तो वह तीनों को ज्वालाजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए टांडा मैडिकल कालेज रैफर कर दिया, जहां पर दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी खुंडियां ओम प्रकाश, ए.एस.आई. मझीण चैंकी रणजीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल में पहुंचे व उन्होंने पड़ोसियों व उक्त महिला के बयान दर्ज किए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। एस.पी. संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जहर खाने से पहले महिला ने लिखा सुसाईड नोट
रेणु वाला ने खुद  व अपने जिगर के टुकड़ों को जहर देने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस सुसाईड नोट में महिला ने अपने पती, देवर, सास व नंनद पर उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े हैं।

No comments:

Post a Comment