Friday, September 21, 2018

जसूर : कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी

राकेश शर्मा: जसूर: 20.09.2018

प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में वीरवार को उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ने प्रशासनिक अमले सहित अचानक दविश दे कर अपने कारोबारी परिसरों के आसपास पलास्टिक के कचरे की गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 7 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। वहीं जसूर बाजार की सर्विस लेन तथा फुटपाथ पर पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि अगर ऐसे लोग नहीं सुधरे तो फिर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये गए प्लास्टिक कटलरी का स्टाक कारोबारियों को तय समय सीमा 5 अक्टूबर तक खत्म करने की हिदायत भी दी गई।   
दुकानदारों को अपनी गाड़ियां सर्विस लेन में पार्क न करने तथा अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर सजाने वालों को चेतवाबनी दी गई है कि अगर ऐसा पाया गया तो उनका सामान तुरंत जब्त कर लिया जाएगा तथा सर्विस लेन में अवरोध बन खड़े बाहनों को भी जब्त किया जाएगा। वहीं बस आप्रेटरों को भी हिदायत दी गई कि रात के समय एनएच और सर्विस लेन में बसें खड़ी न करें अन्यथा यातायात बाधित करने वाले ऐसे बस आपरेटरों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  
इस सारी कार्यवाही के चलते कुछ दुकानदारों को कहना है कि जसूर बाजार में कचरे को ठिकाने लगाने का कोई उचित प्रबंध न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है वहीं आते जाते राहगीर भी यहां वहां कचरा फैला देते हैं जिसके लिए सिर्फ दुकानदार को जिम्मेवार ठहराना उचित नहीं। दुकानदार हर समय झाड़ू लेकर नहीं बैठ सकते इसके लिए लोगों को जागरुक करना भी बहुत जरूरी है। 

1 comment:

  1. Esse officers aur hone chahea desh main. Ek jagah dukandar b sahi ki log road par gandagi krte hai

    ReplyDelete